बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता जगत नेगी ने विवादित टिप्पणी की है. हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस नेता जगत नेगी ने कहा कि कंगना रनौत ने हिमाचल के मंडी कुल्लू में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा तब किया था जब सब कुछ शांत हो गया था क्योंकि बारिश के बीच उनको आना था नहीं. अगर वो आतीं तो उनका मेकअप धुल जाता फिर लोग उन्हें पहचान नहीं पाते कि वे कंगना है या उनकी मां.
कैबिनेट मंत्री और किन्नौर से विधायक जगत नेगी ने विधानसभा में कहा कि ‘अगर अभी कहीं बादल फट जाए और हम दो दिन बाद पहुंचें जैसा कंगना जी कर रही हैं… कंगना जी ने ट्वीट किया मुझे कुछ अधिकारियों/विधायकों ने कहा हिमाचल में अभी रेड और ऑरेंज अलर्ट है इसलिए आप अभी मत आओ, जबकि उस समय तक इनके चुनाव क्षेत्र में 34 लोग जान गंवा चुके थे, मंडी में 9 लोग जान गंवा चुके थे.”
जगत नेगी ने आगे कहा कि विधायकों में शायद जयराम जी ने उन्हें वहां न आने की सलाह दी होगी लेकिन किस अधिकारी ने उन्हें ऐसा कहा ये बात पता लगानी होगी. जगत नेगी ने आगे कहा कि ‘जब सब कुछ ठीक हो गया फिर वो पहुंचीं वहां पर… बरसात में वैसे भी उनको नहीं आना था वहां पर, मेकअप जो है सारा खराब होना था, फिर लगना था…ये कंगना है या कंगना की मां है. पता ही नहीं लगना था. वो आईं उधर जब सब कुछ वहां ठीक-ठाक हो गया.घडियाली आंसू बहाकर चली गईं.ऐसा भी क्या करना था, बड़ी बड़ी बातें करते हैं.”
हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत नेगी ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर की आपत्तिजनक टिप्पणी#jagatnegi #KanganaRanaut #HimachalPradesh pic.twitter.com/ITlwd7bh1H
— Abhinav Shukla (@ShuklaAbhinav02) September 4, 2024