एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है। बीते कई हफ्तों से उनका थर्ड स्टेज का कैंसर ट्रीटमेंट जारी है इस बीच एक्ट्रेस अपने हर शौक पूरे कर रही हैं। कुछ समय पहले रैंप वॉक करने के बाद अब हिना एडवेंचर ट्रिप को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपनी रीसेंट वेकेशन में स्कूबा डाइविंग, घुड़सवारी समेत कई एडवेंचर एक्टिविटी की हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं। हिना खान ने अपनी वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं। हाल ही में स्कूबा डाइविंग की वीडियो शेयर कर हिना ने लिखा है, मुझे नहीं पता कि ज्यादा ड्राइविंग क्या है, इस आइलैंड की खूबसूरती या मेरा खुद का एडवेंचर के लिए अखण्ड प्यार। जो भी हो, ये उसके लायक है।
कैंसर के इलाज के बीच स्कूबा डाइविंग करती दिखीं हिना खान#hinakhan #scubadiving #cancertreatment #tvactress pic.twitter.com/vxkkmdRsJx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 29, 2024