कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने मुंडवाया सिर, बोलीं- बालों को झड़ता देखना डिप्रेशन जैसा

मनोरंजन

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इसी बीच हिना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वे अपना सिर मुंडवाती नजर आईं। हिना ने बताया कि कैंसर के चलते बहुत बाल झड़ने लगा था। बालों को झड़ते हुए देखना तनाव से भरा और डिप्रेशन जैसा था। इसी वजह से उन्होंने सिर मुंडवाने का फैसला किया।
हिना ने सभी कैंसर पीड़ितों के लिए एक मोटिवेशनल मैसेज भी शेयर किया और लोगों से मानसिक रूप से स्ट्रांग रहने की गुजारिश की। हिना ने कहा- मैं वास्तव में इस पर काम करना चाहती हूं। पॉजिटिव रहना चाहती हूं, खुश रहना चाहती हूं। वो हर चीज करना चाहती हूं जो इस पूरे जर्नी में मुझे कोई भी मेंटल प्रॉब्लम ना दे।
हिना ने आगे कहा- यह बहुत तनाव से भरा हुआ और डिप्रेशन जैसा है। मैं उससे गुजरना नहीं चाहती हूं। मेरे कंट्रोल में जो पहले से है, उस पर एक्शन लेना है। मुझे मालूम है कि यह कितना मुश्किल है। यह दर्दनाक भी है। अपने आप को इन सबके बीच मत डालो। बाल गिरने से पहले इसे खत्म कर लो। मैं यही करने जा रही हूं। इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। वास्तव में, आप जैसी हैं, वैसी ही रहेंगी। बल्कि पहले से और सुंदर हो जाएंगी। इस नई जर्नी में खुद को हर तरह से अपनाइए।