पाकिस्तान में हिंदू महिला का बेरहमी से कत्ल

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के सिंध से विधवा महिला की हत्या का एक घिनौना मामला सामने आया है. यहां एक 40 वर्षीय हिंदू महिला की हत्या कर दी गई है. हत्या इतनी बर्बर तरह से की गई कि अज्ञात हत्यारे ने महिला का सिर तन से जुदा कर दिया, उसके खाल को छील दिया और ब्रेस्ट भी काट दिए. दिल को दहला देने वाली यह घटना सिंध के सिंझोरो की है, जहां महिला की पहचान हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की दया भील के रूप में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधवा महिला की बॉडी बहुत ही बुरी हालत में सरसों के खेत से बरामद की गई. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, महिला के शव से सिर और ब्रेस्ट अलग था और उसकी खाल छिली हुई थी. यह खबर सामने आने के बाद बुधवार सुबह हिंदू सीनेटर कृष्णा कुमारी सिंझोरों पहुंचीं.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
खबरों के बाद हरकत में आई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. सिंझोरो और शाहपुरचक्कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मृत महिला के घर भी पूछताछ के लिए पहुंची.

https://twitter.com/ghulamabbasshah/status/1608155989726973954?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1608155989726973954%7Ctwgr%5Ef9338127c74da31e2904bfbe36519de5311bc7ea%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fworld%2Fpakistan-news%2Fpakistan-news-in-hindi-hindu-widow-women-brutally-murdered-in-sindh-sinjhoro-head-chopped-off-breast-slashed-au489-1634071.html