पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की बुनेर सीट भी 1968 में स्वात स्टेट से पाकिस्तान में शामिल हो गई थी। हालांकि 76 साल गुजरने के बाद ये पहला मौका है जब किसी हिंदू महिला कैंडिडेट को खैबर पख्तून प्रोविंस की किसी जनरल सीट से टिकट मिला है। डॉ. सवीरा को बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी PPP ने यहां से उम्मीदवार बनाया है।
सवीरा खुद कहती हैं, ‘ये शायद पहला मौका है जब खैबर पख्तूनख्वा प्रोविंस में किसी जनरल सीट से हिंदू महिला को टिकट मिला है।’ सवीरा खुशी से कहती हैं, ‘जब से टिकट मिला है लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। लोग मुझे हिंदू महिला नहीं बल्कि ‘बुनेर की बेटी’ कह रहे हैं।’ सवीरा ये कहने में भी नहीं हिचकती कि उन्हें नरेंद्र मोदी बतौर लीडर पसंद है।