प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यूएई दौरे पर हैं। वह आज शाम को अबु धाबी में पहले हिन्दू धार्मिक स्थल का उद्घाटन करेंगे। यह मंदिर 27 एकड़ में बना है और इसे बनाने में लागत 700 करोड़ रुपए आई है। मंदिर में सुबह से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो रहा है। मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी (BAPS) ने बनाया है। पीएम मोदी मंगलवार 13 फरवरी को दुबई पहुंचे थे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। पीएम ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया और 65 हजार भारतीयों से कहा कि राष्ट्रपति नाहयान ने मंदिर के प्रस्ताव को बगैर एक पल भी गंवाए हां कह दिया। उन्होंने मुझसे यह तक कह दिया था कि जिस जमीन पर आप लकीर खींच देंगे, मैं वो आपको दे दूंगा।
यूएई दौर पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति नाहयान ने इजराइल-हमास जंग और लाल सागर में जहाजों पर हो रहे हमलों को लेकर भी चर्चा की। विदेश मंत्रालय के सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जो भारत सहित पूरी दुनिया में व्यापक ऊर्जा सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण सोर्स है। इसको लेकर गहन चर्चा की गई है।
पीएम मोदी इनोवेटिव मार्केट प्लेस ‘भारत मार्ट’ का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। इसका उद्देश्य भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर लाना और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध बढ़ाना है। जिससे दोनों देशों की आर्थिक स्थिति को और मजबूती मिलेगी और विश्वस्तर पर उत्पादों को लाया जाएगा।