कवर्धा में हिट एंड रन… कोटवार की दर्दनाक मौत के बाद एनएच-30 पर लोगों ने किया घंटों चक्का जाम

छत्तीसगढ़ : कवर्धा शहर की सड़कों पर बेलगाम रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में हिट एंड रन की दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे कवर्धा को झकझोर दिया। तेज गति से दौड़ते ट्रक ने बाइक सवार कोटवार को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक का पहिया सिर के ऊपर से गुजर गया और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दिलीप पात्रे कोटवार के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया, जिससे आक्रोश और गहरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिलीप पात्रे धान टोकन से जुड़ी जानकारी के सिलसिले में बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक ने मानवीय जिम्मेदारी निभाने के बजाय वाहन नहीं रोका और भाग निकला। कुछ ही पलों में सड़क खून से लाल हो गई और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और मृतक के परिचित मौके पर जुट गए। आक्रोश इतना बढ़ा कि नेशनल हाईवे-30 पर चक्काजाम कर दिया गया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूल बसों से लेकर एंबुलेंस तक जाम में फंस गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जाम के दौरान लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और क्षेत्र में संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग पर अड़ गए। लोगों का कहना था कि शराब दुकान के कारण इस इलाके

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। अधिकारियों ने समझाइश के जरिए भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। जांच में ट्रक का नंबर चिन्हित किए जाने की बात सामने आई है और चालक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक जिम्मेदार कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। हादसे का असर केवल कवर्धा तक सीमित नहीं रहा। बिलासपुर मुख्य मार्ग पर यातायात कई घंटों तक बाधित रहा। चिल्फी घाटी क्षेत्र में करीब आठ किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं।

इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार, हिट एंड रन और कमजोर यातायात निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का साफ कहना है कि सख्ती और सतत निगरानी के बिना ऐसी घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *