छत्तीसगढ़ में रंगों के त्योहार होली के लिए बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। मार्केट में खरीददारों की भीड़ जुटने लगी है। मार्केट में तीर-कमान, टैंक और छोटा भीम वाली पिचकारी के बीच मोदी का मुखौटा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
बिलासपुर में इस बार होली पर स्वदेशी उत्पादों की डिमांड है। छत्तीसगढ़ में लोगों पर होली का खुमार चढ़ने लगा है. इस बीच कांकेर में होली के बीच बीजेपी को लोकसभा चुनाव के लिए एक माध्यम पिचकारी के रूप में मिल गया है. इस पिचकारी पर बीजेपी के बड़े नेताओं की फोटो लगी है. एक पिचकारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी है.
पिचकारियों पर लिखा है डबल इंजन की सरकार. इनकी मांग भी बाजार में बढ़ गई है. यहां होली धूमधाम से मचाई जाएगी. उत्सव के इस माहौल के बीच राजनीति का पारा भी गर्म है. क्योंकि यहां 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसलिए यहां दोनों चीजें साथ-साथ चल रही हैं. लोग एक-दूसरे को उत्सव की बधाई भी देंगे और प्रचार भी करेंगे.
पिचकारियों को बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि लोकसभा चुनाव सिर पर है. राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस बीच यह होली का त्योहार भी आ गया है. इसलिए बाजार मे मोदी-योगी पिचकारियां भी आ गई हैं. लोग इन पिचकारियों को दमादम खरीद रहे हैं. क्योंकि, इसकी कीमत ज्यादा नहीं है.
दुकानदार ने बताया कि लोग इन पिचकारियों की मांग भी कर रहे हैं. उनकी मांग को देखते हुए इसका दूसरा भी लॉट मंगाया गया है. इस लोकसभा चुनाव में होली के रंग के साथ-साथ राजनीतिक रंग भी दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि कांकेर में पहली बार कोई पिचकारी चुनाव प्रचार का माध्यम बनी है. पिचकारियों के अलावा बाजार में सफेट टी-शर्ट भी मिल रही हैं.