होली के दिन घर में ही रहें मुसलमान… BJP विधायक का बयान…

राष्ट्रीय

यूपी के बाद अब बिहार में भी होली पर मुसलमानों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है इस साल होली का त्योहार शुक्रवार को पड़ रहा है वहीं रमजान के दौरान रोजा का दिन मुस्लिम समाज के लिए खास होता है. इससे पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती सामने आ रही है. इसे लेकर यूपी के संभल शहर के सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समाज की शांति बैठक बुलाकर कहा था कि अगर होली के रंगों से दिक्कत हो तो घर में रोजा वाली नमाज पढ़ें. इस पर विवाद हो गया था. अब ऐसा ही बयान बिहार बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने दिया है. बीजेपी विधायक ने कहा है कि होली के दिन मुसलमान घर से बाहर ना निकलें और अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें, ताकि यदि कोई आपको रंग लगा दे तो आप बर्दास्त कर सकें. कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है. होली रंग-अबीर और उत्साह-उमंग का त्योहार है. मुसलमान भाई रंग-अबीर को बुरा मानते हैं, इसलिए वो घर पर रहें. अगर करेजा बड़ा हो तो बाहर निकलें, यदि रंग-अबीर लग जाए तो बुरा नहीं मानें. बीजेपी विधायक ने कहा कि मुसलमान हमारे त्योहारों का सामान बेच कर पैसे कमाते हैं तो ठीक है और यदि उनको रंग लग जाए, तो मार करते हैं. बचौल ने आगे कहा कि अगर आप रंग नहीं लगा सकते हैं तो फिर आप सामान भी नहीं बेचिए. उन्होंने कहा कि होली के दिन मुसलमान भाई तब ही घर से बाहर निकलें, जब रंग लग जाने पर उन्हें कोई आपत्ति ना हो.

होली पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिहार पुलिस ने कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे होली के दिन और उसके आसपास के दिनों में पूरी तरह से सक्रिय रहें. सभी प्रमुख स्थानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, महिला पुलिसकर्मियों की टीमें भी तैनात की जाएंगी ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.