पंजाब में 13 जुलाई तक सभी स्कूलों में छुट्‌टी, जालंधर में सतलुज दरिया में दरार

राष्ट्रीय

पंजाब में आज भी भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए चंडीगढ़, पटियाला और एसबीएस नगर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्वी मालवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दोआबा के लिए येलो अलर्ट है। इस बीच CM भगवंत मान भी फील्ड में उतर गए हैं। वह कुछ देर में सतलुज दरिया के किनारे बसे गांवों का दौरा करेंगे।

राजपुरा में 1200 एकड़ में फैले नाभा पावर प्लांट में पानी आ जाने से यूनिट को बंद कर दिया गया है। जिससे आने वाले दिनों में बिजली सप्लाई पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। यूनिट बंद होने के कारण पावर प्लांट अपनी क्षमता से आधी ही बिजली उत्पन्न कर पा रहा है।

सतलुज दरिया में दरार आने से स्थिति चिंताजनक हो गई है। उधर, 13 जुलाई तक स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि लगातार बारिश की वजह बच्चों की सुरक्षा को देख इस दौरान सभी सरकारी, एडेड मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

वहीं दूसरी तरफ बीते शनिवार से जीरकपुर में भारी बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में बीते 24 घंटों से बिजली नहीं है। बिजली न होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री के आदेशों पर चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। सीएम ने भी लोगों को ना घबराने की अपील की है।

चीफ सेक्रेटरी पंजाब सरकार अनुराग वर्मा ने भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन और आगे की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। ये मीटिंग चंडीगढ़ में हुई। जिसमें पुलिस, पॉवरकॉम, एडमिनिस्ट्रेशन, एग्रीकल्चर समेत दूसरे विभागों के अफसर शामिल रहे। चीफ सेक्रेटरी ने इस बैठक में जिलों का हालचाल और रेस्क्यू ऑपरेशन संबंधी जानकारियां हासिल की हैं।

पंजाब के CM भगवंत मान ने लिखा- ”पंजाबियों को मेरी अपील है कि किसी किस्म का कोई घबराहट में न आएं। मैं पंजाब के हर छोटे-बड़े अफसरों से कोने-कोने की जानकारी ले रहा हूं। कुदरती आपदा है, इसका मिल-जुलकर सामना करेंगे। सरकार लोगों के साथ है। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।