Holika Dahan 2025: छोटी होली पर भद्रा का साया, जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

धर्म राष्ट्रीय

फाल्गुन पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन करने की परंपरा है इस साल होलिका दहन 13 मार्च दिन गुरुवार को किया जाएगा. होलिका दहन पर भद्रा काल का साया भी रहने वाली है ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस साल भी होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहेगा. 13 मार्च को होलिका दहन है और 13 मार्च सुबह 10 बजकर 4 मिनट से भद्रा की शुरुआत होगी और समापन उसी दिन रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा. होलिका दहन करने का शुभ मुहूर्त 13 मार्च रात्रि 10 बजकर 54 मिनट के बाद मध्य रात्रि 12 बजकर 45 मिनट तक रहने वाला है

होलिका के चारों ओर पांच, सात या एग्यारह बार सूत को लपेटे. दक्षिण दिशा में बैठकर एक कलश में जल भरकर ॐ होलिकाय नमः मंत्र का जाप करते हुए होलिका और प्रहलाद की पंचोउपचार विधि से पूजा करें और होलिका का दहन करें. रोली, अक्षत, चंदन लगाकर घर पर बने मिष्ठान का भोग अर्पण करें. एक कलश में जल भरकर होलिका की परिक्रमा करें. इसके बाद उस होलिका दहन मे गेहूं की बाली, नारियल, सप्तधान्य,एक सिक्का, भोग अवश्य अर्पण करें.