Holika Dahan 2024: होलिका दहन पर पूरे दिन रहेगा भद्रा का अशुभ साया, मिलेगा पूजन के लिए सिर्फ इतना समय

राष्ट्रीय

इस साल रंगों का पर्व होली पूरे हर्षोल्लास के साथ 25 मार्च, सोमवार को मनाया जाएगा. लेकिन, होली के ठीक एक दिन पहले फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर पूरे दिन भर भद्रा होने की वजह से होलिका दहन 24 मार्च को रात में ही किया जा सकेगा

ज्योतिषी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. लेकिन, फाल्गुन की पूर्णिमा में भद्रा के बाद ही होलिका दहन का विधान होता है. 24 मार्च को भद्रा सुबह में 9 बजकर 24 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. इसलिए, उस दिन रात्रि में 10 बजकर 27 मिनट के बाद ही होलिका दहन किया जा सकता है.

12 राशियां करें इस तरह का रंगों का चयन

1. मेष राशि वाले जातक लाल रंग से होली खेलें.
2. वृष राशि वाले श्वेत या हल्के पीले रंग से होली खेल सकते हैं.
3. मिथुन राशि वाले हरे रंग से होली खेलें तो लाभदायक होगा.
4. कर्क राशि वाले केसरिया रंग से खेलें.
5. सिंह वाले लाल रंग से होली खेलें.
6. कन्या और तुला वाले हरे रंग से होली खेलें.
7. वृश्चिक राशि वाले लाल रंग से होली खेलें.
8. धनु राशि वाले पीले रंग से होली खेलें.
9. मकर, कुंभ और मीन राशि वाले गाढ़े नीले या हल्के काले रंग से होली खेलें, लाभदायक होगा.

अलग-अलग राशि वाले वस्त्रों को भी पहनकर अपने जीवन में ग्रहों के प्रभाव को कम करते हुए सुख शांति ला सकते हैं