ख़राब मौसम के चलते गृह मंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द…

राष्ट्रीय

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द हो गया है। उनका हेलिकॉप्टर रायपुर से बालाघाट के लिए उड़ा था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर आधे रास्ते से ही वापस लौट गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये जानकारी दी है। बता दें कि बालाघाट में दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। बादल घिर आए। यहां बूंदाबांदी हो रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुरुवार को बालाघाट का दौरा प्रस्तावित था। वे यहां रोड शो के बाद जनसभा करने वाले थे। साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर निकाली जा रही गौरव यात्रा का शुभारंभ भी करने वाले थे। हालांकि अब सीएम शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं।

गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में शरीक होंगे मोदी

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बालाघाट से शहडोल तक गौरव यात्रा के प्रभारी होंगे। आदिवासी पारंपरिक नृत्‍य और सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति से यात्रा की शुरुआत होगी। इस यात्रा का पहला पड़ाव बैहर होगा। यहां रात में रानी दुर्गावती की वीर गाथाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए जाएंगे। बैहर में रात्रि विश्राम के बाद गौरव यात्रा 23 जून को सुबह 9 बजे गढ़ी के लिए निकलेगी। गढ़ी से मंडला जिले के बिछिया होते हुए 27 जून को यह यात्रा शहडोल पहुंचेगी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि इस यात्रा का समापन करेंगे।