दहेज में मिला होम थिएटर ब्लास्ट, 2 भाइयों की मौत

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में होम थिएटर ब्लास्ट हो गया। धमाके के चलते 2 भाइयों की मौत हो गई है। वहीं परिवार के डेढ़ साल के बच्चे समेत 4 लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र का है।

चमारी गांव में रहने वाले हेमेंद्र मेरावी की 2 दिन पहले अंजना गांव में शादी हुई थी। दहेज में ही उसे होम थिएटर मिला था। बताया गया है कि सोमवार सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच घर के लोगों ने होम थिएटर चालू किया था। उसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में हेमेंद्र आ गया और उसकी मौत हो गई है।

वहीं घटना के बाद हेमेंद्र मेरावी के छोटे भाई राजकुमार, सूरज मेरावी, शिवकुमार, सौरभ (डेढ़ साल), दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान राजकुमार की भी मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि कच्चे मकान का छप्पर ही छप्पर उड़ गया। वहीं दीवार भी गिर गई। सामान इधर-उधर हो गए हैं।