चौराहे पर खड़ी होंडा सिटी कार अचानक बनी आग का गोला, बाल-बाल बची दो लोगो की जान…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब चौराहे पर खड़ी होंडा सिटी कार अचानक से आग का गोला बन गई. घटना राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे की है. गनीमत यह रही कि कार सवार दो लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया. हालांकि, आगजनी की इस घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

जानकारी के अनुसार, चौराहे के बीच कार में आग लगने के कारण यातायात भी बाधित हुआ. बाद में पुलिस ने कार को चौराहे से हटा लिया, जिसके बाद यातायात बहाल हो पाया. वहीं कुछ लोग कार में लगी आग के वीडियो और फोटो लेते भी दिखे.

पुलिस ने बताया कि कार के इंजन में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

उधर, गौतम पल्ली पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुधीर अवस्थी ने बताया कि उन्हें 1090 चौराहे पर होंडा सिटी कार में आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग बुझाने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लगा. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.