उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब चौराहे पर खड़ी होंडा सिटी कार अचानक से आग का गोला बन गई. घटना राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे की है. गनीमत यह रही कि कार सवार दो लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया. हालांकि, आगजनी की इस घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
#1090चौराहे पर कार में लगी आग,होंडा सिटी कार में बीच सड़क पर लगी भीषण आग,गौतम पल्ली स्पेक्टर सुधीर अवस्थी व चौकी इंचार्ज जिया मऊ ने गाड़ी सवारों की बचाई जान,यातायात कराया सामान्य @dcpcentrallko @lkopolice @Uppolice @AdminLKO @112UttarPradesh pic.twitter.com/MB44tOLkBK
— Neelesh Chauhan 🇮🇳 (@Neeleshlkoup) November 4, 2022
#लखनऊ –
1090 चौराहे पर होंडा सिटी कार में लगी भीषड़ आग
बीच रोड पर आग का गोला बनी कार गौतम पल्ली स्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी की सूझबूझ से दो लोगो को गाड़ी से निकाला गया
मौके पर मौजूद दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुटे#UPPolice @Uppolice @lkopolice @myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/wMfCWfElVA— Journalist Prashant Shukla (@prashantji2525) November 4, 2022
लखनऊ
1090 चौराहे पर कार में लगी आग, होंडा सिटी कार में लगी भीषड़ आग
बीच रोड पर आग का गोला बनी कार, गौतम पल्ली स्पेक्टर सुधीर कुमार की सूझबूझ से दो लोगो को गाड़ी से निकाला गयामौके पर मौजूद पुलिसकर्मी व दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुटे @Uppolice@lkopolice@LkoCp @AdminLKO pic.twitter.com/5VDyvyAdpZ
— Akil Ahmad journalist (@AkilJournalist) November 4, 2022
जानकारी के अनुसार, चौराहे के बीच कार में आग लगने के कारण यातायात भी बाधित हुआ. बाद में पुलिस ने कार को चौराहे से हटा लिया, जिसके बाद यातायात बहाल हो पाया. वहीं कुछ लोग कार में लगी आग के वीडियो और फोटो लेते भी दिखे.
पुलिस ने बताया कि कार के इंजन में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
उधर, गौतम पल्ली पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुधीर अवस्थी ने बताया कि उन्हें 1090 चौराहे पर होंडा सिटी कार में आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग बुझाने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लगा. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.