भिलाई : विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई निवास में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत एवं पर्यावरण सेवक श्री संतोष कुमार पाराशर को भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.- भिलाई) के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश के कर-कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता भी उपस्थित थे। विदित हो, श्री पाराशर इस्पात नगरी भिलाई के जाने-माने समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् हैं तथा पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्री पाराशर को भिलाई रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।
