बुलढाणा में भीषणा हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर से 6 लोगो की मौत

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार तड़के भीषण हादसा हुआ है. यहां आमने सामने से आ रही दो लग्जरी बसों में भिड़ंत के बाद 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में करीब 25 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है

हादसा जिले के मलकापुर शहर के नजदीक नेशनल हाइवे-6 पर हुआ है. मलकापुर थाने के थानेदार अशोक त्रिपाठी के मुताबिक एक बस अमरनाथ के तीर्थ यात्रियों को लेकर हिंगोली जा रही थी, जबकि दूसरी नागपुर से नासिक जा रही थी. तड़के 3 बजे दोनों हादसे का शिकार हो गईं l

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद काफी देर तक रास्ते पर ट्रैफिक बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य करा दिया गया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है l