यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुबह बड़ा हादसा हुआ। जिसमें एक महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सप्रेस-वे पर हादसे के बाद एक कार में 3 लोग फंस गए थे। इसी दौरान 4 युवक उन्हें गाड़ी से निकालने लगे। तभी पीछे से आ रही वोल्वो बस ने सभी को रौंद दिया। हादसे में तीन युवक और गाड़ी में फंसी एक महिला की मौत हो गई।
सुबह करीब 4:10 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल-स्टोन 56 पर आगरा से नोएडा जा रही एक कार अज्ञात कारणों से हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद कार में सवार एक महिला, एक पुरुष और एक मासूम बच्चा बुरी तरह चीख रहे थे। वो तीनों घायल अवस्था में कार में बुरी तरह फंसे हुए थे।
कार सवारों की चीख पुकार सुनकर चारों युवक रुक गए और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने लगे। धर्मवीर ने कार में से एक मासूम बच्ची को बाहर निकाल लिया। पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र चौधरी और पवन चौधरी कार में फंसी महिला को बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही वोल्वो बस ने कार समेत युवकों को रौंद दिया।
हादसे में कार में पहले से सवार एक महिला के साथ तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। कार में सवार महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। टप्पल थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू कराया जा रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अन्य घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर वोल्वो बस और कार में हुई भीषण भिड़ंत
हादसे में कार सवार चार युवकों की हुई दर्दनाक मौत
कार सवार सभी लोग जेवर एयरपोर्ट में करते थे प्राइवेट नौकरी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे
टप्पल थाना इलाके के यमुना… pic.twitter.com/7pCRxLWJUq
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) July 24, 2023