छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। अचानक हुई इस घटना के बाद कार अनियंत्रित हो गई और तीन गुलाटी मारते हुए सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में कार सवार युवक और नाबालिग अंदर फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना में तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।