पाकिस्तान में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बस पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस्लामाबाद-लाहौर हाईवे पर हुआ हादसा
दरअसल, यह दुर्घटना इस्लामाबाद-लाहौर हाईवे पर हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के लिए चालक और बस मालिक को जिम्मेदार बताया जा रहा है। कहा गया है कि बस जब रावलपिंडी से रवाना हुई, तभी से उसमें खराबी दिख रही थी। चालक और बस मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Tragic!!#BusAccident on Islamabad – Lahore Highway.
High speed passenger Bus overturns resulting in 15 dead and 25 injured.@nitin_gadkari ji, this is exactly how every bus driver drives the bus in India. We need serious laws to impound those buses and shut down the companies pic.twitter.com/OOyDe84E43— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) June 19, 2023
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
वहीं, पुलिस ने बस दुर्घटना के बाद बस चालक और उसके मालिक सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों ने कल्लार कहार पुलिस स्टेशन में ये एफआईआर दर्ज की है।
ठीक तरह से नहीं चल रही थी बस
खामा प्रेस के अनुसार, पुलिस ने दुर्घटना के लिए बस चालक, बस मालिक, बस कंपनी के प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बस रावलपिंडी से रवाना हुई तो वह ठीक तरह से नहीं चल रही थी। हालांकि, परिवहन कंपनी ने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए बस अच्छी स्थिति में थी।
पीएम शहबाज शरीफ ने जताया हादसे पर दुख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर बस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह हादसे में मारे गए लोगों के निधन से दुखी हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं भेजी हैं। बता दें कि यह घटना फरवरी में हुई पिछले एक्सीडेंट की याद दिलाती है, जब कल्लार कहार के पास एक बस दो कारों और एक ट्रक से टकराने के बाद खड्ढे में गिर गई थी। उस घटना ने 14 लोगों की जान ले ली थी।