महाराष्ट्र : सोलापुर के अक्कलकोट में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी लोग क्रूजर गाड़ी में सवार थे. ये श्रद्धालु कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद तहसील के अफजलपुर से लौट रहे थे. वे वहां भागम्मा देवी के मंदिर में दर्शन करने और मन्नतें मांगने गए थे. इसके बाद जब वे लौट रहे थे तब शिरवलवाडी के पास अक्कलकोट से वागदरी जाने के रास्ते में एक भीषण हादसे का शिकार हो गए. इनकी क्रूजर गाड़ी एक सीमेंट ले जाने वाले कंटेनर से टकरा गई l
इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कर्नाटक से भागम्मा देवी के दर्शन के बाद ये सब लोग क्रूजर गाड़ी में लौट रहे थे. लौटते वक्त गाणगापुर के पास शिरवलवाडी से आगे एक किलोमीटर के अंतर पर पुल के पास की टर्निंग में इनकी गाड़ी सामने से आ रहे सीमेंट के कंटेनर से टकरा गई l
इस भीषण हादसे में क्रूजर में सवार ड्राइवर समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाकी दो लोगों को हल्की चोटें आईं हैं. यह हादसा शुक्रवार की शाम को 4.30 बजे के करीब हुआ. घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए अक्कलकोट के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया, फिर इन्हें सोलापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज में आगे के इलाज के लिए भेजा गया l