हॉस्पिटल से धर्मेंद्र का वीडियो लीक करने वाला स्टाफ गिरफ्तार
ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में धर्मेंद्र का वीडियो बनाकर लीक करने वाले हॉस्पिटल स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। 12 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें धर्मेंद्र वैंटिलेटर पर नजर आए, रिपोर्ट के अनुसार, निजता का उल्लंघन करने के आरोप में वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश की गई। जांच के बाद सामने आया कि वीडियो हॉस्पिटल के ही स्टाफ ने बनाया। पुलिस ने गुरुवार शाम को उस शख्स की गिरफ्तारी की है। धर्मेंद्र के निधन की खबरों और हॉस्पिटल से वीडियो लीक होने के बाद अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर लिखा, कोई एथिक नाम की चीज ही नहीं।
वहीं ऑफिशियल X अकाउंट से उन्होंने लिखा, नो एथिक्स, कोई भी अचार-नीति नहीं। बिग बी ने इस पोस्ट पर किसी व्यक्ति विशेष का जिक्र नहीं किया, हालांकि इसे धर्मेंद्र से जोड़कर देखा जा रहा है।
मधुर भंडारकर ने भड़कते हुए लिखा, ‘मीडिया के लिए अब समय आ गया है कि वह देओल परिवार की निजी गोपनीयता का सम्मान करे। खासकर ऐसे मुश्किल समय में, उन्हें वह शांति और सुकून देना चाहिए जिसकी उन्हें सच में जरूरत है।’
