छात्रावास अधीक्षक ने शराब पीकर किया हंगामा… नशे में बच्चों से की मारपीट और छात्रावास से बाहर निकाला

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : जशपुर जिले के एक छात्रावास अधीक्षक ने रात को शराब पीकर हंगामा किया। प्री मैट्रिक छात्रावास में रह रहे बच्चों के साथ मारपीट कर अपशब्द कहने लगे। इसके बाद उसने बच्चों को छात्रावास से बाहर निकाल दिया। 10 से 12 साल के बच्चे रात के अंधेरे में रोते हुए पैदल अपने-अपने घर चले गए। फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरिया गांव की है। बीती रात प्री मौटिक छात्रावास अधीक्षक ने शराब पीकर देर तक हंगामा किया। छात्रावास में रह रहे बच्चों के साथ मारपीट कर अपशब्द कहने लगे और इतना नहीं उन्हें छात्रावास से निकाल दिया। अंधेरे में रोते हुए पैदल अपने-अपने घर चले गए। जो स्थानीय बच्चें हैं, वो अपने घर निकल गये, बच्चें दूरदराज के रहने वाले हैं इसके बाद गुस्साए अभिभावक और ग्रामीणों प्री मैट्रिक छात्रावास पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मीडिया भी छात्रावास पहुंची। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए छात्रावास अधीक्षक ने शराब पीने और बच्चों को छात्रावास से बाहर निकालने की बात को स्वीकार कर लिया। इस मामले की जानकारी के बाद मंडल संयोजक लालदेव भगत घटना स्थल पर पहुँचे और उन्होंने ग्रामीणों से पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजकर कार्यवाही करने की बात कही है। फरसाबहार विकासखंड से महज 10 किलोमीटर में संचालित छात्रावास में यह पहला मामला नही हैं। इसके पूर्व भी छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज ने ऐसी घटना कर चुके हैं । इसके बाद उन्हें पहाड़ों से घिरे छात्रावास में दायित्व दिया जाना विभागीय अधिकारियों की उदासीनता को उजागर करता है।