गुरुग्राम में 5 होटलों को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी…

राष्ट्रीय

गुरुग्राम में 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिये भेजी गई धमकी से सभी होटलों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि जिन होटलों को धमकी मिली है वो शहर के पांच अलग अलग लोकेशन पर स्थित हैं। पुलिस ने बताया कि, आज सोमवार को गुरुग्राम शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित 5 होटलों को ईमेल के द्वारा धमकी भेजी गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने बम स्क्वॉड के साथ सभी होटल में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च आपरेशन के दौरान कहीं से भी पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस द्वारा इन धमकियों को फर्जी करार दिया। गुरुग्राम पुलिस मेल करने वाले का आईपी एड्रेस ट्रेस कर रही है।