बड़ी खबर : गाजियाबाद में मकान ढहने से मचा हड़कंप, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

राष्ट्रीय

दिल्ली एनसीआर से सटे गाजियाबाद के लोनी में शनिवार यानी आज बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यहां एक तीन मंजिला मकान गिरने से मलबे में 10 से अधिक लोग दब गए। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात घायल बताए जा रहे हैं। मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर राहत और बचाव की टीमें घटनास्थल पर है। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर लोगों का तांता लगा है। मौके पर दमकल और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन मंजिला धमाके की वजह से गिरी है। मकान के मलबे अभी भी 9 लोगों के दबे होने की सूचना है। पुलिस और दमकल की टीम ने अभी तक 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। हादसे का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है।