दक्षिण कश्मीर में पंडितों के 3 घर जलकर राख, पुलिस को साजिश की आशंका !

राष्ट्रीय

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है इस हादसे में पंडित समुदाय के 3 आवासीय ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए. यह घटना 28 और 29 की रात को हुई. संपत्तियां उन परिवारों की थीं, जो 90 के दशक की शुरुआत में पलायन कर गए थे और इसलिए उन्हें बंद कर दिया गया था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. इलाके में बंकर के साथ चौबीस घंटे सुरक्षा तैनात है. हालांकि, तोड़फोड़ की संभावना से इनकार नहीं किया गया है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है