Vrishchik Rashifal 2023: नया साल शुरू होने वाला है और ये साल वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत शानदार रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2023 हर मोर्चे पर सफलता और लाभ लेकर आ रहा है. इन्हें आर्थिक, स्वास्थ्य, नौकरी-व्यापार, रिलेशनशिप और एजुकेशन में शुभ परिणाम मिलेंगे. ये साल आपके प्रेम संबंधों के लिए भी अच्छा है. हालांकि जातकों को मौकों को भुनाने के लिए समझदारी से चलना होगा.
वृश्चिक राशि को काल पुरुष की आठवीं राशि कहा गया है. इसे आयु का भाव भी कहा जाता है. वृश्चिक राशि वालों के स्वामी मंगल हैं. ये लोग वो बातें कभी नहीं भूलते जिनसे उन्हें जीवन में दुख मिला हो. ये लोग सक्रिय और रचनात्मक होते हैं लेकिन इन्हें गुस्सा जल्दी आता है. वृश्चिक राशि वालों के स्वामी मंगल हैं और ये आपके सप्तम भाव में बैठे हैं. ये शुक्र यानी वृषभ की राशि में हैं.
देव गुरु बृहस्पति पंचम भाव में बैठे हुए हैं जो बेहद शुभ स्थिति है. वहीं, शनि देव बैठे हुए हैं पराक्रम भाव में और इस भाव में शनि और शुक्र की युति है. इसके साथ ही केतु आपके 12वें भाव में हैं और राहु चंद्रमा के साथ मिलकर साल की शुरुआत में ये आपके छठे भाव में ग्रहण दोष बना रहे हैं. आइए जानते हैं कि 2023 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.
करियर- ये साल नौकरी और व्यापार के लिए बहुत शुभ है. 2023 में आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. ये साल आपके लिए तरक्की की नई राहें खोलेगा. आपको सहकर्मियों का भरपूर सहयोग भी मिलेगा. थोड़ी-बहुत चुनौतियां आएंगी लेकिन ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. वहीं, व्यापार के लिहाज से भी ये साल अच्छा है. आपका व्यापार के मामलों में कम्युनिकेशन अच्छा होगा. अपने विचार दूसरों के समक्ष बेहतर तरीके से जाहिर कर सकेंगे जिससे आपको फायदा होगा. नए लोगों से मिलना-जुलना होगा. नए साझेदार बन सकते हैं. पार्टनरशिप में फायदा होगा लेकिन अपने गुस्से पर काबू रखें. गुस्से में आकर खुद का नुकसान करने से बचें.
आर्थिक– आर्थिक दृष्टि से ये साल आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा लेकिन ये आपके लिए थोड़ा भ्रमित करने वाला भी हो सकता है. आपको नौकरी-व्यापार में तरक्की, धनलाभ और प्रमोशन तो मिलेगा लेकिन पैसे की बचत में दिक्कत हो सकती है क्योंकि आपके खर्चे के भाव में केतु बैठे हैं और इससे किसी ना किसी कारण आपके खर्चे जरूर होंगे. खर्चों की वजह से आपको अपने प्रॉफिट को मैनेज करने में दिक्कत होगी. आप यह नहीं समझ पाएंगे कि खर्चा कहां हो रहा है. आपकी कमाई बढ़ेगी लेकिन अकारण खर्चे की वजह से आपको लगेगा कि फायदा नहीं हो रहा है. ऐसे में आप अपने खर्चों को टालने की कोशिश करें. लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आय के नए-नए स्त्रोत बनेंगे. अक्टूबर के बाद स्थिति और भी बढ़िया होगी. सेविंग का आगे चलकर खूब फायदा होगा. इसलिए छोटी ही सही लेकिन इस साल फिक्स सेविंग पर जरूर ध्यान दें.
रिलेशनशिप– ये साल प्रेम संबंधों के लिए अच्छा है. खासकर अप्रैल तक का समय बेहद शानदार रहेगा. इस साल इस राशि वालों के शादी के बंधन में बंधने के योग हैं. वहीं, जिनकी शादी हो चुकी है, उनके वैवाहिक जीवन में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. कुछ समय के लिए आपके संबंधों में गुस्से और मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. ऐसे में आपको शांति से काम लेना होगा. परेशान होने की जरूरत नहीं है. शादी के लिए अप्रैल तक का समय बहुत अच्छा है.
एजुकेशन-शिक्षा के क्षेत्र में वृश्चिक राशि वालों के लिए साल की शुरुआत बढ़िया रहेगी. जातकों को परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिलने की भी संभावना है. पढ़ाई में मन लगेगा, रिजल्ट अच्छा रहेगा. हालांकि जातकों को अप्रैल के बाद बनने वाला गुरु-चंडाल योग भ्रमित करेगा जिसकी वजह से आप अपने लिए गलत फैसले ले सकते हैं. ऐसे में कोई काम करने से पहले किसी बड़े की सलाह लें. कन्फ्यूज होकर कोई फैसला बिलकुल भी ना करें. जातकों को परीक्षाओं में कामयाबी के लिए मां सरस्वती के मंत्रों का जप करना चाहिए. इसके साथ ही आपको भगवान विष्णु के मंत्रों का जप भी करना चाहिए. इससे आप अपने भ्रमित मन को काबू में कर पाएंगे और बेहतर फैसले ले पाएंगे.
सेहत– 2023 सेहत के लिहाज से आपके लिए पिछले साल से काफी अच्छा रहने वाला है. गुरुदेव पंचम भाव में बैठे हुए हैं. चूंकि छठे भाव में राहु-चंद्रमा की युति है इसलिए जीवन में छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं लेकिन आपकी ओवरऑल हेल्थ अच्छी रहेगी. इसके अलावा आपको अपने खानपान पर ध्यान देना है. अगर आपका खानपान अच्छा रहेगा तो आप छोटी-मोटी परेशानियों से आसानी से बच सकते हैं. इस राशि के जातकों को हाई ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जैसी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है इसलिए हेल्दी डाइट लें. खासतौर पर शाकाहारी भोजन करने से आप बहुत सी छोटी-मोटी बीमारियों से बच सकते हैं. इस साल योग और कसरत को जिंदगी का हिस्सा बनाएं.
उपाय– आपको हनुमान जी की अराधना करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से लड़ने में मदद मिलेगी. आप हनुमान चालीसा और संकटमोचन का पाठ करें. सेहत पर गुरु-चंडाल योग के असर को कम करने के लिए विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें. शनिवार के दिन चीटियों को भुना हुआ आटा शक्कर या खांड मिलाकर डालें. इससे आपको काफी फायदा होगा.