ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा संग की बप्पा की आरती, दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

मनोरंजन

ऋतिक रोशन और सबा आजाद के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं। इसी बीच अब ऋतिक और सबा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों एक साथ में बप्पा की आरती करते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरों पर विराम लग गया है। ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सुनैना धूमधाम से बप्पा को अपने घर लेकर आईं। परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर गणपति की आरती की। इसी वीडियो में ऋतिक और सबा भी साथ में बप्पा की आरती करते नजर आ रहे हैं। पूजा के दौरान सबा एथनिक लुक में दिखीं तो ऋतिक व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ट्राउजर पहने हुए थे। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर फैंस भी काफी खुश हो गए।