रायपुर की सड़कों पर हुल्लड़बाजी करते हुए कुछ लड़कियों और उनके दोस्तों का वीडियो वायरल हुआ। शंकर नगर जाने वाली सड़क पर गाड़ी रोककर ये डांस कर रहे थे। इन रईसजादों ने अपनी SUV और कारें बीच रोड पर खड़ी कर दीं। इसके बाद तेज साउंड में गाने बजाए, मंत्री और पुलिस वाहनों में जैसे सायरन होते हैं, उन्हें ऑन कर दिया और सड़क जाम कर रास्ते पर डांस करने लगे।
लड़के-लड़कियों की बीच सड़क मस्ती करने की ये घटना 11 जून की रात 2:30 बजे की है। इनका वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा और अब इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
यह घटना रायपुर की खम्हारडीह इलाके की है। दूरदर्शन केंद्र के बाहर लड़के-लड़कियां डांस करने लगे। पीछे से आ रही गाड़ियों को जगह नहीं दी। राहगीरों ने इनका वीडियो बनाया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई। गाड़ियों के नंबर के आधार पर हुड़दंग करने वालों का पता लगाया गया, सभी युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा और थाने ले आई।
इस हरकत में शामिल लड़के सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले हैं। संजय सिंह राजपूत, निखिल एस पिल्ले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना खम्हारडीह में रहते हैं। इनके साथ उनके पांच दोस्तों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। युवतियों को छोड़ दिया गया।
सड़क पर हुड़दंग की वजह से पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 283 मोटर व्हीकल एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। मामले में शामिल युवकों को जब पुलिस थाने लेकर आई तो कान पकड़कर लड़कों ने माफी मांगी और किसी से इस तरह की हरकत न करने की अपील की।