मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आक्रामक रुख अपना चुकी कांग्रेस ने आज ग्वालियर में धरना दिया है इस धरने का नेतृत्व नगर की प्रथम नागरिक महापौर ने किया, उन्होंने आरोप लगाये कि ग्वालियर में चूँकि कांग्रेस की नगर सरकार है इसलिए मेयर इन काउन्सिल से पास होने वाले प्रस्तावों पर भाजपा शासित राज्य सरकार अड़ंगा लगा रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ ग्वालियर की जनता के साथ ही नहीं एक महिला महापौर के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है।
धरने में शामिल महापौर ने लगाये भाजपा सरकार पर विकास कार्य रोकने के आरोप
कांग्रेस महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित सरकार के इशारे पर मेयर इन काउन्सिल से पास प्रस्तावों को नगर निगम परिषद् तक में पहुँचने नहीं दिया जाता उसमें सरकार अड़ंगे लगा रही है , भाजपा की सरकार नहीं चाहती कि एक महिला महापौर अच्छा काम करे और शहर में विकास हो, इसलिए वे आज धरने पर हैं और जब तक जनता के साथ अन्याय होता रहेगा और वे सड़क पर उतरती रहेंगी।
कांग्रेस विधायक बोले- भाजपा की सरकार ग्वालियर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है
महापौर के पति ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने कहा कि 57 साल बाद ग्वालियर में कांग्रेस की महापौर चुनी गई, इसलिए भाजपा की सरकार ग्वालियर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है , जो संकल्प एम्आईसी पास कर रही है उसे परिषद् से स्वीकृति नहीं मिल रही, शहर का विकास रुका हुआ है।