हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से कुल्लू-मनाली रोड क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी वजह से गाड़ियों का आवाजमन ठप हो गया है।
कुल्लू-मनाली रोड पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है, जिसकी वजह से सैकड़ों गाड़ियां सड़क पर फंसी है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम में फंसे लोगों को खाने-पीने तक के लिए कुछ नहीं मिल रहा है।
#WATCH | Himachal Pradesh: Hundreds of vehicles stranded in the Kullu district after the Kullu-Mandi road got damaged due to rainfall (23.08) pic.twitter.com/nsmBCHBASl
— ANI (@ANI) August 24, 2023
जाम में फंसे एक व्यक्ति ने बताया कि हमारे पास यहां ना तो कुछ खाने के लिए और ना ही कुछ पीने के लिए। यहां 5-10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। सड़क को जल्द से जल्द खोलना चाहिए, जिससे कि गाड़ियां आगे बढ़ पाएं।
कुल्लू एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि भारी बारिश की वजह से दोनों ही सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कुल्लू को मंडी से जोड़ने वाली दोनों ही सड़कें बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पैंडोह की ओर से जाने वाली वैकल्पिक सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पीडब्ल्यूडी सड़क को ठीक करने की कोशिश कर रहा है।