मथुरा के बरसाना में लड्डूमार होली से पहले जश्न जैसा माहौल है। हुरियारों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए। राधा-रानी की सखियों ने भी नंदगांव से आए निमंत्रण को लेकर नृत्य किया। थोड़ी देर में सीएम भी बरसाना पहुंचे और यहां करीब 30 मिनट तक रुकेंगे। लट्ठमार होली से एक दिन पहले होने वाली लड्डू होली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां डेरा डाल दिया है। वहीं, श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए बरसाना में गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। गुरुवार रात आठ बजे से बरसाना में वाहनों का प्रवेश बंद हो गया। ऐसे में, गाड़ियों के खड़े होने के लिए प्रशासन ने 56 पार्किंग स्पेस बनाए हैं।
➡️#मथुरा जिले के बरसाना में आज लड्डूमार होली खेली जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री #योगी आदित्यनाथ भी रंगोत्सव में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर बरसाना के श्री लाडली जी मंदिर में 50 कुन्तल लड्डुओं से लड्डूमार होली खेली जाएगी।@UPGovt @myogiadityanath #UPDATE #YogiAdityanath #Holi pic.twitter.com/xzqkRSF0uy
— Akashvani News Gorakhpur, Uttar Pradesh (@airnews_gkp) March 7, 2025