मैक्सिको में तूफान ओटिस दक्षिणी प्रांत गुरेरो के पर्यटन केंद्र अकापुल्को से टकराया

अंतरराष्ट्रीय

मैक्सिको में तूफान ओटिस कल रात दक्षिणी प्रांत गुरेरो के पर्यटन केंद्र अकापुल्को से टकरा गया। क्षेत्र में अगले आदेश तक बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। साथ ही स्‍कूल और हवाई अड्डे को भी बंद कर दिया गया है। तूफान के कारण 3 लाख से भी अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।