फांसी के फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी, 4 महीने पहले हुई थी शादी

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में नवदंपति के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि चार माह पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी. इस घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आपसी विवाद में पति-पत्नी ने की खुदकुशी

जहानगंज थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के रहने वाले अवनीश राजपूत की शादी बीते फरवरी नेमा देवी के साथ हुई थी. अवनीश बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था और पत्नी नेमा घर संभाल रही थी. दोनों परिवार के साथ रहते थे.

मंगलवार शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. गुस्साए अवनीश ने गांव के किनारे पेड़ से लटकर फांसी लगा ली. जब इस बात की जानकारी पत्नी नेमा को मिली, तो उसने भी दुपट्टे से लटकर फांसी लगा ली.

दो मौतों की खबर से गांव में हड़कंप

दोनों के फांसी लगाने खबर सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने दोनों को फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गए. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दंपति के खुदकुशी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि दोनों ऐसा कदम उठा लेंगे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि जहानगंज थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बीती रात पति और पत्नी की आत्महत्या करने के मामले की जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का है. पति अवनीश बी फार्म का छात्र था.