लंबे पुरुष हर किसी को पसंद होते हैं. अगर महिलाओं से पूछा जाए कि उनके हसबैंड की हाइट कितनी होनी चाहिए? तो अधिकतर महिलाओं का जवाब होगा कि उनके हसबैंड की लंबाई उनसे अधिक होनी चाहिए तो कई का जवाब होगा कि पति की हाइट उनके बराबर होना चाहिए. लेकिन एक महिला ऐसी भी है जिसके हसबैंड की हाइट उससे छ: इंच कम है. पति की लंबाई कम होने के बावजूद भी यह महिला काफी खुश है और अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही है. महिला ने एक इंटरव्यू देते हुए बताया कि लोग कई बार उन दोनों का मजाक उड़ाते हैं लेकिन वह उन सब पर ध्यान नहीं देती. यह महिला कौन है और दोनों की शादी कैसे हुई? अब इस बारे में जानते हैं.
यूएस के अरिजोना की रहने वाली 30 साल की इस महिला का नाम जेसिका है और उसके 31 वर्षीय पति का नाम हंटर है. जेसिका की हाइट पांच फीट सात इंच और उसके हसबैंड हंटर की हाइट पांच फीट एक इंच है. यानी कि जेसिका, पति हंटर से करीब 6 इंच लंबी है. इंटरव्यू के दौरान जेसिका ने कहा था कि हम दोनों पहली बार 2020 में मिले थे और उसके बाद हमने शादी का फैसला किया था. जैसे-जैसे हम एक-दूसरे को समझते गए, हम दोनों करीब आते गए. आज के समय में हम दोनों के लिए लंबाई मात्र एक नंबर है इससे अधिक कुछ नहीं.
View this post on Instagram
जेसिका ने बताया, “जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं हमारा मजाक उड़ाया जाता है. कई बार लोग हंटर को मेरा बेटा कहते हैं तो कई बार उसकी हाइट का मजाक उड़ाते हैं. हम दोनों एक-दूसरे के साथ खुश हैं और हमारे लिए यही सब मायने रखता है. हंटर पर्सनल ट्रेनर है और इस कारण उसे कभी-कभार शहर से दूर जाना पड़ता है. अगर आप किसी के वजन का मजाक उड़ाते हैं तो वह गलत है. उसी तरह अगर आप किसी की लंबाई का मजाक उड़ाते हैं तो वो भी गलत होता है.”
View this post on Instagram
जेसिका ने बताया, “हंटर काफी रोमांटिक है. हम जब एक-दूसरे के साथ होते हैं तो हम काफी एंजॉय करते हैं. भले ही हंटर की लंबाई कम है लेकिन रोमांस के मामले में उसका कोई तोड़ नहीं है. हमारी शादी फरवरी 2022 में हुई थी. टिकटॉक पर हमारे 58 हजार फॉलोवर्स हैं. हमसे कई कपल्स ने बोला कि वे भी ऐसी ही सिचुएशन (हाइट संबंधित) से गुजर रहे हैं और हमारे पोस्ट को देखकर बहुत खुश हैं”.