बीच सड़क पर भिड़ गए पति-पत्नी… मारपीट… यूजर्स बोले – पूरा पुरुष समाज डरा हुआ है

राष्ट्रीय

पति -पत्नी में नोंक-झोंक होना तो आम बात है। वे अक्सर छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे से उलझते या बहस करते दिखते हैं। पति-पत्नी आपस में बीच सड़क पर ही लड़ रहे हैं। पत्नी दौड़ते हुए आती और पति से भिड़ जाती है। वो लड़ते-लड़ते एक-दूसरे को सड़क पर पटक देते हैं। फिर वहां भी एक-दूसरे के सिर के बाल खींचते दिखते हैं। दोनों एक दूसरे को बख्शने को राजी नहीं हैं।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो देखते ने समझ में आता है कि संभवतः पति नशे में है। महिला उसे खींचते दिखती है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने निश्चित तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ यूजर्स पति-पत्नी के झगड़े पर चुटकी लेते भी दिखे। यूजर ने कहा, “पूरे पुरुष समाज में डर का माहौल है। छिंदवाड़ा जिला की महिला से बच के रहना।”