CG : पति-पत्नी का मर्डर, घर में मिली लाश, सोते समय धारदार हथियार से मारने की आशंका

छत्तीसगढ़ : सरगुजा जिले में पति पत्नी का मर्डर हुआ हैग्राम कुम्हरता में दोनों की लाश खून से लथपथ मिलीदंपती के सिर पर गहरे चोट के निशान भी मिले हैबताया जा रहा है सोते समय किसी ने धारदार हथियार मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दियामामला दरिमा थाना क्षेत्र का हैं गांव में सनसनी फैल गई है और लोग हैरान हैं कि शांत स्वभाव वाले इस दंपती का आखिर किससे बैर था? गुरुवार की सुबह जब गांव के एक व्यक्ति ने किसान रीमा राम (52) और उनकी पत्नी उर्मिला (50) को काम पर बुलाने के लिए दरवाजा खटखटाया, तो घर से कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा बाहर से बंद था।

मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। जांच में पता चला कि दोनों के सिर पर भारी चोट के निशान हैं। शुरुआती अनुमान है कि रात में सोते समय किसी ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा। दोनों की मौत मौके पर ही हो गई थी। गांव के लोग बताते हैं कि रीमा राम और उर्मिला गांव में बेहद मिलनसार दंपती के रूप में जाने जाते थे। उनकी कोई संतान नहीं थी और वे पहाड़ी के ऊपर स्थित अपने छोटे से घर में रहते थे। खेती-बाड़ी और मजदूरी ही उनका सहारा थी। किसी से दुश्मनी या विवाद की जानकारी ग्रामीणों को नहीं है। सरपंच ने बताया, दोनों का स्वभाव शांत था, न किसी से झगड़ा, न कोई रंजिश। ऐसी निर्मम हत्या ने पूरे गांव को दहला दिया है।

दरिमा थाना प्रभारी ने बताया कि फॉरेंसिक जांच जारी है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अब तक किसी संदिग्ध या ठोस सुराग का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ कर रही है। हत्या का कारण लूट, पुरानी रंजिश या निजी विवाद सभी पहलुओं पर जांच जारी है। गांव के लोग भी इस रहस्यमयी वारदात से सकते में हैं। शांत और सादगी से भरा जीवन जीने वाले इस दंपती की नींद में हुई निर्मम हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *