लंदन में हैदराबाद की रहने वाली लड़की की चाकू घोंपकर हत्या

अंतरराष्ट्रीय

लंदन में हैदराबाद की रहने वाले 27 वर्षीय लड़की की चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हैदराबाद के चंपापेट की रहने वाली कोंतम तेजस्वी उच्च शिक्षा के लिए लंदन गई थी. वह यहीं पर अपने दोस्तों के साथ रहती थी. ब्राजील के एक नागरिक ने तेजस्वी और उसकी रूममेट पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तेजस्वी गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना मंगलवार को वेम्बली के नील क्रिसेंट में हुई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची औऱ हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तेजस्वी और उसकी रूममेट को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तेजस्वी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों को उत्तरी लंदन के वेम्बली में नील क्रिसेंट में स्थानीय समयानुसार मंगलवार को सुबह 9.59 बजे एक कॉल मिली. इसमें बताया गया कि दो लड़कियों को चाकू घोंपा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लड़कियों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें से एक तेजस्वी की मौत हो गई, जबकि दूसरी का इलाज जारी है.

बुधवार को नॉटिंघम की सड़कों पर एक सिरफिरे ने तीन लोगों पर चाकू हमला कर दिया. इस वारदात में तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों में एक भारतीय मूल की छात्रा भी शामिल है, जिसका नाम ग्रेस ओ माल्ली कुमार है. मृतका लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के प्रसिद्ध डॉक्टर सुजॉय कुमार की बेटी थी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.