हैदराबाद में गणतंत्र दिवस के मौके पर तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम महमूद अली बेहोश हो गए जिसके बाद उनके साथियों ने उन्हें संभाला। पूर्व डिप्टी सीएम महमूद अली तेलंगाना भवन में समारोह के दौरान बेहोश हो गए। जिसके बाद प्राथमिक उपचार देते हुए हाथ में रगड़ कर गर्मी देने की कोशिश की गई। इसके बाद उन्हें वहां मौजूद लोगों ने उठाया और अस्पताल पहुंचाया।
#WATCH | Hyderabad: Former Telangana Deputy CM Mahmood Ali faints during #RepublicDay2024 celebrations at Telangana Bhawan. pic.twitter.com/GCzoMb9l8U
— ANI (@ANI) January 26, 2024