अनिल के बीजेपी ज्वाइन करने से दुखी हूं, ये पूरी तरह गलत फैसला है- एके एंटनी

राष्ट्रीय

A K Antony On Anil Antony: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार (6 अप्रैल) को बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद पिता एके एंटनी की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने बेटे के फैसले पर दुख जताया है.

एके एंटनी कहा है, ”अनिल के बीजेपी में शामिल होने के फैसले से आहत हूं. यह एक गलत फैसला है.”