गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव प्रचार की बागडोर संभाली. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठों का सरदार बताया. खड़गे ने रविवार को कहा कि मोदी खुद को गरीब बताकर सहानुभूति बटोरनी की कोशिश करते हैं. वे खुद को गरीब बताते हैं, लेकिन हम अछूतों में आते हैं.
उन्होंने नर्मदा जिले के डेडीपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, वे हमको पूछते हैं, खासकर मोदी जी और अमित शाह कि हमने 70 साल में क्या किया. अरे भाई, अगर 70 साल में हम कुछ नहीं करते तो आप लोग लोकतंत्र नहीं पाते. आपके (मोदी) जैसा आदमी जो हमेशा दावा करता है कि गरीब हूं. हम भी गरीब हैं. हम तो गरीब से गरीब हैं. हम अछूतों में आते हैं. आपकी चाय तो कम से कम लोग पीते हैं. मेरी तो कोई चाय भी नहीं पीता.
खड़गे ने कहा कि अगर आप यह सहानुभूति बटोरने के लिए करते हैं. तो बता दूं कि लोग काफी स्मार्ट हैं. आप कितनी बार झूठ बोलेंगे. आप झूठों के सरदार हैं.
"How many times will you keep saying i was poor, i made tea?
i was not just poor but also an untouchable. Atleast people drank your tea, they wouldnt even touch mine.
stop this drama to get sympathy"@INCIndia President @kharge ji's powerful counter to Modi's self pity rhetoric pic.twitter.com/65HsdIeGgt— Praveen Chakravarty (@pravchak) November 28, 2022
इससे पहले खेड़ा में बीजेपी की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह एक साधारण इंसान के तौर पर पैदा हुए थे.
मोदी ने कहा था कि आज कांग्रेस अध्यक्ष गुजरात से हैं. उन्हें यहां सोनिया गांधी ने भेजा है. वह यहां आए और उन्होंने कहा कि वह मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे. मैं साधारण इंसान के तौर पर पैदा हुआ. देखते हैं कि वह मेरी औकात कैसे दिखाते हैं.
बता दें क गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत एक दिसंबर और दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.