बेहद खूबसूरत दिखीं IAS अतहर आमिर की की दुल्हनिया महरीन काजी…देंखे फोटो

राष्ट्रीय

IAS अतहर आमिर खान अपनी मंगेतर डॉक्‍टर महरीन काजी संग शादी रचाने जा रहे हैं. श्रीनगर में होने वाली इस शादी समारोह के जश्‍न की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दुल्हन महरीन की कई तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कपल की इसी साल जुलाई में सगाई हुई थी.

अतहर और महरीन काजी की शादी में फोटोग्राफी जुनैद रशीद करेंगे. जुनैद श्रीनगर स्थित LEVEL UP STUDIO के मालिक हैं. जुनैद ने ‘Aajtak.in’ से बातचीत में बताया कि 30 सितंबर को मेहंदी की रस्‍म हुई और आज (1 अक्टूबर) शादी हो रही है. वेडिंग वेन्यू को दुल्‍हन की तरह सजाया गया है.

जुनैद ने कहा कि IAS अतहर व डॉक्‍टर महरीन की शादी श्रीनगर में हो रही है, जिसे उनकी टीम शूट कर रही है. LEVEL UP STUDIO ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से महरीन काजी की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

 

तस्वीरों में दिख रहा है कि दुल्‍हन महरीन काजी ने हल्दी रंग का डेकोरेटिव लहंगा पहना हुआ है. लहंगे के साथ महरीन ने सिल्वर और ग्रीन कलर की ज्वैलरी पहनी है. जिसमें नेकलेस टीका और ईयररिंग शामिल हैं. उन्होंने मेहंदी से हाथ में उर्दू में अतहर लिखवाया हुआ है. महरीन के आउटफिट को Dolly J Studio ने डिजाइन किया है.

बता दें कि महरीन काजी एक डॉक्टर (गायनाकोलॉजिस्ट) हैं. अभी वो दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं. उन्होंने यूके और जर्मनी से मेडिसिन में डिग्री हासिल की है.

एक मेडिको होने के अलावा महरीन फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. वह महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से अधिक फॉलो करते हैं.

आईएएस अतहर की तरह ही डॉक्टर महरीन काजी भी कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं. अतहर अनंतनाग जिले से हैं, जबकि महरीन श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं. अतहर UPSC 2015 के सेकंड टॉपर हैं. अभी वह श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर पद पर पोस्‍टेड हैं.