IAS अतहर आमिर की दुल्हनिया के हाथ में लगी मेहंदी, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें…देंखे

राष्ट्रीय

कश्मीर के IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी शादी की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट से दी थी. आईएएस अतहर आमिर और मंगेतर का नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है. दोनों ने कुछ समय पहले सगाई की थी, जिसके बाद से उनके फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दी थी. दोनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं इसलिए फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हाल ही में दोनों की मेहंदी रस्म की फोटोज सामने आई हैं. फोटो सामने आने के बाद फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दी है. शादी कब है इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.

डॉक्टर महरीन काजी की जो फोटो सामने आई हैं, उसमें उन्होंने लाल और हरे रंग का गरारा पहना हुआ है. उनके दोनों हाथों में मेहंदी लगी हुई है और लोग उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने जो ड्रेस पहनी हुई है उस पर जरी की कारीगरी है. ड्रेस के साथ उनकी हेयर स्टाइल और मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया है.

IAS अतहर आमिर की दुल्हनिया के हाथ में लगी मेहंदी! कपल की नई फोटो सोशल  मीडिया पर छाईं - IAS Athar amir khan and to be wife Dr Mehreen Qazi mehndi  ceremoney

अगर जूलरी की बात करें तो उन्होंने बड़े ईयरिंग पहने हुए हैं. उनकी सिंपल जूलरी ने उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना दिया है. फैंस उनकी फोटोज की काफी तारीफ कर रहे हैं.

श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर आईएएस अतहर आमिर ने काफी सिंपल लुक रखा था लेकिन वे काफी हैंडसम दिख रहे थे. उन्होंने ब्लैक रंग का कुर्ता पजामा पहना था और उसके साथ ब्राउन रंग की जैकेट कैरी की थी. आईएएस अतहर का लुक तो काफी सिंपल था लेकिन उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.