1 रुपए सैलेरी लेने वाले IAS की छत्तीसगढ़ वापसी, मंत्रालय में दी ज्वाइनिंग

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : आईएएस अमित कटारिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद पांच साल बाद फिर छत्‍तीसगढ़ वापस आए हैं। उन्होंने मंत्रालय में ज्वाइनिंग दी है। उन्होंने मंगलवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात की। आईएएस रजत कुमार गुरुवार को ज्वाइनिंग करेंगे। छत्तीसगढ़ में IAS के तौर पर चर्चित रहने वाले अमित कटारिया फिर से एक बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद वापस छत्तीसगढ़ लौटे आए हैं । आने वाले दिनों में बड़ी जिम्मेदारी IAS अमित कटारिया को सरकार दे सकती है । वहीं दो दिन बाद 05 बैच के आईएएस रजत कुमार ज्वाइनिंग करेंगे। उनके बाद इनके अतिरिक्त 02 बैच के आईएएस डॉ.रोहित यादव भी लौट रहे। यहां उल्लेख है कि कटारिया राज्य प्रशासन में सबसे धनाढ्य अफसर हैं। उनका परिवार काफी संपन्न है। वे वेतन के रूप में एक रूपए का लेते रहे हैं। रजत कुमार अगस्त 19 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। डॉ. यादव भी अगस्त 18 से दिल्ली में रहे हैं। कटारिया उनसे पहले जुलाई 17 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। इन तीनों की वापसी से राज्य प्रशासन को सचिव स्तर के अफसर मिल जाएंगे।

इसे देखते हुए अगले सप्ताह एक फेरबदल हो सकता है । इसमें बिलासपुर कमिश्नर से लौटे एन एन एक्का को भी पोस्टिंग दी जाएगी। वे फिलहाल बिना विभाग के पदस्थ किए गए हैं। ऐसे में दो से तीन विभागों के प्रभार सम्हाल रहे अफसर कुछ हल्के किए जा सकते हैं। वहीं बिलासपुर को पूर्ण कालिक कमिश्नर भी मिल सकता है।