IAS Transfer : प्रदेश के 49 IAS अफसरों का तबादला.. हटाए गये कई जिलों के कलेक्टर… देखें लिस्ट

ओडिशा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। मोहन चरण माझी सरकार ने मंगलवार देर रात एक साथ 49 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले किए है। इसमें जाजपुर, कंधमाल, कोरापुट, गंजाम, मल्कानगिरी, पुरी, खुर्दा और नबरंगपुर समेत 16 जिलों के डीएम बदले गए है।इस संबंध में सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।1999 बैच के आईएएस अधिकारी भास्कर ज्योति शर्मा को आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वह ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।

 

1995 बैच के आईएएस और अपर मुख्य सचिव हेमंत शर्मा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार, आईपीआईसीओएल के अध्यक्ष भी बने रहेंगे।

संजय कुमार सिंह का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार समाप्त .वित्त विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त ।

2006 बैच की आईएएस अधिकारी रूपा रोशन साहू को राज्यपाल का आयुक्त-सह-सचिव नियुक्त।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव एनबीएस राजपूत को लोक उद्यम विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त ।ओएसआरटीसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार

1999 बैच के आईएएस अधिकारी भास्कर ज्योति शर्मा को आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव ।ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।

ज्योति शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आबकारी विभाग के आयुक्त-सह-सचिव के रूप में गुहा पूनम तपस कुमार की अतिरिक्त नियुक्ति समाप्त हो जाएगी।

संजीव कुमार मिश्रा को वित्त विभाग का प्रधान सचिव ।आईडीसीओ के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

सचिन जाधव और भूपेंद्र पूनिया को युवा सेवा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग

संग्राम के. महापात्रा (एससीएस-2012) को आरडीसी दक्षिणी संभाग ।

गुहा पूनम तपस कुमार, आईएएस आयुक्त-सह-सचिव, हथकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग। आरडीसी (सीडी), कटक का अतिरिक्त प्रभार ।

सचिन रामचंद्र जाधव, आईएएस आयुक्त-सह-सचिव, खेल एवं युवा सेवा विभाग, साथ ही आरडीसी (एनडी), संबलपुर और सीईओ, डब्ल्यूओडीसी का अतिरिक्त प्रभार।

भूपेंद्र सिंह पूनिया, आईएएस आयुक्त-सह-सचिव, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, साथ ही एमडी, आईपीआईसीओएल का अतिरिक्त प्रभार।

बी. परमेश्वरन, आईएएस आयुक्त-सह-सचिव, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग।

डी. प्रशांत कुमार रेड्डी, आईएएस आयुक्त-सह-सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, साथ ही एमडी, आईडीसीओ का अतिरिक्त प्रभार।

इंद्रमणि त्रिपाठी, आईएएस ओडिशा श्रम आयुक्त , कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार

मनीष अग्रवाल, आईएएस अतिरिक्त एसआरसी, योजना एवं अभिसरण विभाग में अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार

देबेन कुमार प्रधान, आईएएस एमडी, ओएसबीसीएल।

बिजय कुमार दाश, आईएएस अपर सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग।

स्मृति रंजन प्रधान, आईएएस अपर सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग।

रघुराम आर. अय्यर, आईएएस कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, केंद्रपाड़ा।

चंचल राणा, आईएएस आयुक्त, भुवनेश्वर नगर निगम।

सिद्धार्थ शंकर स्वैन, आईएएस निदेशक, विशेष परियोजना, पंचायती राज एवं पेयजल विभाग (31 जुलाई, 2025 के बाद प्रभावी)।

चक्रवर्ती सिंह राठौर, आईएएस निदेशक, तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण। ओआरएमएएस के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी।

येद्दुला विजय, आईएएस (आरआर-2014): निदेशक, खेल। पूर्व में योजना एवं अभिसरण विभाग के अपर सचिव।

नियति पटनायक, आईएएस (एससीएस-2014): निदेशक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, ओडिशा।

डॉ. महेश्वर स्वैन, आईएएस (एससीएस-2014): कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नबरंगपुर। पूर्व में निदेशक, पंचायती राज।

सुश्री पारुल पटवारी, आईएएस निदेशक, एसएसईपीडी। पूर्व में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, रायगढ़।

सुश्री अबोली सुनील नरवणे, आईएएस निदेशक, उद्योग, ओडिशा, कटक। पूर्व में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, झारसुगुड़ा।

अमृत ऋतुराज, आईएएस कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, खोरधा।

मधुमिता रथ, आईएएस (एससीएस-2015): अतिरिक्त सचिव, स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग।

सुब्रत कुमार पांडा, आईएएस (एससीएस-2015): निदेशक, मृदा संरक्षण एवं जलग्रहण विकास, ओडिशा, भुवनेश्वर।

श्री प्रताप चंद्र होता, आईएएस (एससीएस-2015): अतिरिक्त सचिव, हथकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *