IAS Transfer: 11 आईएएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के DM बदले

आंध्र प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव हुआ है। एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों का स्थानंतरण किया गया है। 11 सितंबर गुरुवार को तबादले और नियुक्ति का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। पेनडु, प्रकासम, नेल्लोर समेत कई जिलों में नए कलेक्टर एवं डीएम नियुक्त किए गए हैं। इस लिस्ट में बैच 2013, 2014, 2015 और 2016 के आईएएस अफसर शामिल हैं। सभी को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने का निर्देश भी दिया गया है।

कृतिका शुक्ला पेनडु जिला के कलेक्टर एवं डीएम पद पर नियुक्त किया गया हैइससे पहले वह इंटरमीडिएट एजुकेशन डायरेक्टर के पद का प्रभार संभाल रही थीआंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव पद पर कार्यरत पी राजा बाबू को स्थानांतरित कर प्रकासम जिला के कलेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई हैएन प्रभाकर रेड्डी को स्थानांतरित कर पार्वतीपुरम नए जिला पदाधिकारी के पद पर की जिम्मेदारी दी गई है। हिमांशु शुक्ला को नेल्लोर जिले के कलेक्टर पद पर पदस्थ किया गया है।

 

अन्नामय्या जिले के नए कलेक्टर अब निशांत कुमार होंगे। जो पहले निदेशक उत्पाद शुल्क और निषेध पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। कुरनूल जिले के जिला अधिकारी डॉ ए श्री होंगे।जो पहले सेकेंडरी हेल्थ के निदेशक पद पर कार्यरत थे। बपातला जिले के नए कलेक्टर डॉ वी. विनोद कुमार होंगे। गुंटूर जिले के डीएम पद पर थमीम अंसरिया ए. को नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह प्रकासम जिले के कलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed