झारखंड में 15 आईएएस अफसरों का तबादला, पूजा सिंघल को इस विभाग में मिली पोस्टिंग

राष्ट्रीय

झारखंड में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है। इसेसे चर्चित नाम आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का है जिनकी नियुक्ति कर दी गई है। 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मस्त राम मीना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवनेंस विभाग का सचिव बनाया गया है। अरवा राजकमल को अगले खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव और विप्रा भाल को परिवहन सचिव बनाया गया है।नवचयनित प्रीति रानी को उद्योग विभाग का संयुक्त सचिव और राजेश प्रसाद को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है।आईएएस में नवचयनित विजय कुमार सिन्हा को उत्पाद आयुक्त बनाया गया है. उन्हें झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने जो अधिसूचना जारी की है उसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी 2008 बैच के अरवा राजकमल को मिली है। भवन निर्माण विभाग के सचिव के अलावा खान एवं भूतत्व विभाग और उद्योग विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभाव मिला है। इसके साथ ही JSMDC के अध्यक्ष का भी प्रभार मिला है. वहीं 2008 बैच के सचिव जितेंद्र सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग से हटाकर श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। 2011 बैच की राजेश्वरी बी. को वित्त विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वित्त विभाग के संयुक्त सचिव सौरव कुमार भुवानिया को झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।