ICC World Cup 2023: फूलों की बारिश, लेजर शो…दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में विश्वकप ट्रॉफी का दुल्हन की तरह स्वागत

राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश किक्रेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिक्रेट स्टेडियम में ICC मेन्स वर्ल्ड कप ट्रॉफी ने पहुंचे ही स्टेडियम की खूबसूरती को और भी चार चांद लगा दिए. एलईडी लाइटस की दूधिया रोशनी समेत लेज़र की रंग बिरंगी रोशनी ने ट्रॉफी के दीदार के लिये पहुंचे हर एक शख़्स का क्रिकेट के प्रति रोमांच और भी ज़्यादा बढ़ा दिया.

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दुल्हन की मानिद लाई गई ट्रॉफी का जनता के दीदार के लिए आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, मौजूदा अध्यक्ष आरपी सिंह, सचिव अवनीश परमार ने अनावरण किया. अरुण धूमल ने इस स्टेडियम के निर्माण के इतिहास को याद करते हुये भारत सरकार के मौजूदा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को इसका श्रेय दिया.

इस दौरान मीडिया से मुख़ातिब होते हुये अरुण धूमल ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि जिस जगह एक बड़े स्टेडियम की कल्पना आज से दो दशक करना भी बेमानी सा लगता था. आज वहीं, ICC वर्ल्ड कप के मैच करवा रही है. इसके पीछे अनुराग ठाकुर का लंबा संघर्ष रहा है. इन मैचों से प्रदेश में पर्यटन को पंख लगेंगे और इकॉनमी में भी बूस्ट आएगा.

Image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सुषमा वर्मा ने बताया कि उन्हें बहुत गर्व होता है कि उन्हें इस क्रिकेट स्टेडियम में खेलने का मौका मिला है, ये स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार है, उन्हें गर्व है कि वो हिमाचल की रहने वाली हैं और आज भारतीय महिला टीम की हिस्सा हैं.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हिमाचल के मंडी निवासी ऋषि धवन ने कहा कि उनकी तो पैदाइश ही इस क्रिकेट ग्राउंड से हुई है. उन्होंने अपनी हर टेक्निक का सुधार इसी ग्राउंड में किया है. ये वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम है और दुनिया की हर क्रिकेट टीम इस स्टेडियम में आकर मैच खेलना पसंद करता है.

बता दें कि ट्रॉफी के अनावरण के बाद यहां पर फूलों की बारिश की गई. इससे पहले, धर्मशाला में जगह जगह ट्रॉफी का स्वागत हुआ. बता दें कि धर्मशाला में विश्व कप के पांच मुकाबले खेले जाएंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्तूबर को यहां पर मैच होगा.

बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के सामने धौराधार की वादियां हैं. यह दुनिया के सबसे सुंदर स्टेडियम में से एक है. यहां पर इससे पहले, कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हो चुके हैं.

इससे पहले, बुधवार सुबह 8:30 बजे कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर ट्रॉफी पहुंची और यहां पर बैंडबाजे के साथ विश्व कप की ट्रॉफी का स्वागत किया गया. यहां से खुले वाहन में ट्रॉफी को क्लियर चौक तक लाया गया और वहां पर फोटोशूट के बाद धर्मशाला शहीद स्मारक पर ट्रॉफी को प्रदर्शित किया गया.