दिल्ली के इंडिया गेट के आउटर सर्किल पर एक आइस क्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बारे बुधवार देर शाम साढ़े 8 बजे पुलिस को जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान प्रभात (23) के तौर पर हुई है, जो दिल्ली के हमदर्द नगर का रहने वाला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रभात, आइसक्रीम बेच रहा था, तभी एक शख्स उसके पास आया और आइसक्रीम के रुपए देने पर विवाद हो गया. इसके बाद आइसक्रीम लेने आए शख्स ने उसे चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लया. वारदात के बाद पुलिस की कुल 12 टीमें मामले की जांच में लगी हुई थीं. आसपास के सीसीटीवी से पुलिस के हाथ हत्या से जुड़ा सुराग लग गया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
▶️दिल्ली में इंडिया गेट के आउटर सर्किल पर एक आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या
▶️पुलिस कर रही है आरोपी की पहचान
▶️रुपए को लेकर विवाद हुआ, फिर हत्या#Delhi #Crime
अब Whatsapp पर भी फॉलो करें: https://t.co/vRx4BdebzM pic.twitter.com/lJ3lRqMZXs
— editorji हिंदी (@editorjihindi) April 25, 2024