छत्तीसगढ़ में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा…कोहरे का असर तेज..

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन के साथ कोहरे का असर तेज कर दिया है। आने वाले तीन से पांच दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा।आज बुधवार को तापमान एक से तीन डिग्री तक नीचे आने का अनुमान है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन सुबह के समय में कोहरा छाए रहने के साथ ही दिनभर ठंडी हवाएं भी चलेंगी । उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के चलते अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं।पहले ठंडी हवाओं का प्रभाव मध्य छत्तीसगढ़ और अंत में दक्षिणी छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। रायपुर में मौसम साफ रहेगा।अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूतनम तापमान 13 रहने के आसार है उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं के चलते मौसम शुष्क रहेगा। अगले चार दिनों तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में चार डिग्री सेल्सियस तो सरगुजा संभाग में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट संभावित है। इधर कड़ाके की ठंड के चलते सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्‍कूलों का समय बदला गया। प्राइमरी-मिडिल स्कूल सुबह 8.30 बजे से ,एक पाली वाले स्कूल सुबह 10 बजे से और दो पाली वाले हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक संचालित होंगे।